मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के नाम रहा 2020, 2021 में उम्मीद की नई किरण - डॉ दिव्येश वर्मा

2020 के शुरुआती महीनों में शुरू हुआ कोरोना 2021 आते-आते कुल 5000 से भी अधिक लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें से 4,778 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 93 लोगों की इस महामारी के वजह से जान चली गई.

covid Center, Khargone
कोविड सेंटर, खरगोंन

By

Published : Dec 31, 2020, 4:46 PM IST

खरगोन। जिले में कोराना की एंट्री 2020 में चीन के वुहान शहर में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के खरगोन आने के बाद शुरू हुई थी. उसके बाद जमात से लौटे मुस्लिम समुदाय के परिवार से कोरोना का सिलसिले वार तरीके से फैलना शुरू हो गया. जिसमें कई परिवारों ने अपनों को हमेशा के लिये खो दिया. जिले में 5000 से अधिक लोग इस महामारी के चपेट में आ गए, वहीं 93 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोविड सेंटर, खरगोन

संक्रमितों का आंकड़ा 5000 के पार

2020 के शुरूआती महीनों में शुरू हुआ कोरोना 2021 आते-आते कुल 5000 से भी अधिक लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें से 4,778 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य हो कर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 93 लोगों की इस महामारी के वजह से मौत हो गई.

कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा घातक

जिले के कोविड प्रभारी डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया कि 2020 की पहली तिमाही के अंत में कोविड की शुरुआत हुई थी. जो 2020 के अंत तक 5000 का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं 4778 मरीज स्वास्थ्य हो कर घर लौट चुके हैं और 93 लोग की मौत हो चुकी है. डॉ वर्मा ने बताया नव वर्ष 2021 आने से पूर्व कोरोना नए रूप में आ गया है. यह कोरोना का रूप पहले कोरोना के मुकाबले तेजी से फैल रहा है. इसलिए लोगों को आगाह किया गया है कि वो सावधानी रखें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details