खरगोन।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों को लेकर जिले में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. खरगोन जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों को लेकर यह फैसला लिया है. इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमें अस्पताल का कोई कर्मचारी नही होगा.
- कृषि आदान विक्रेताओं को छूट
वहीं जरूरत के समान को छूट देने के साथ किसानों को मिर्च की बुआई के समय खाद, बीज और मशनरी की दुकानों को भी छूट देने का निर्णय लिया है.