खरगौन।वैसे तो प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन खरगौन की जनता को थोड़ा और इंतजार करना होगा. दरअसल जिले में 2 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया है. अब 3 जून से जनता को कोरोना कर्फ्यू से थोड़ी रियायत मिलना शुरू हो जाएगी.
2 दिन नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू से राहत
दरअसल जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में कमी आने के बाद लॉकडाउन खोलने पर विचार किया जा रहा है. इसी बीच खरगोन जिले के स्वामी विवेकानन्द सभागृह में संकट प्रबन्धन समूह की बैठक रखी गयी थी. जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई. इस मौके पर कलेक्टर अनुग्रह पी पुलिस अधिक्षक शेलेंद्र सिंह, विधायक केदार डाबर, विधयक झुमा सोलंकी, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, समाजसेवी अलताफ आजाद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी ओर समिति के सदस्य मौजूद थे.