मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगौन में 2 दिन बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेगा बाजार

खरगौन में 2 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. अब 3 जून तक ही जनता को रियायत मिल सकेगी. बाजार ऑड-ईवन प्रक्रिया के तहत खुलेंगे.

CORONA CURFEW HAS BEEN EXTENDED FOR TWO DAYS IN KHARGONE
खरगौन में 2 दिन बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

By

Published : Jun 1, 2021, 6:07 PM IST

खरगौन।वैसे तो प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन खरगौन की जनता को थोड़ा और इंतजार करना होगा. दरअसल जिले में 2 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया है. अब 3 जून से जनता को कोरोना कर्फ्यू से थोड़ी रियायत मिलना शुरू हो जाएगी.

2 दिन नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू से राहत

दरअसल जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में कमी आने के बाद लॉकडाउन खोलने पर विचार किया जा रहा है. इसी बीच खरगोन जिले के स्वामी विवेकानन्द सभागृह में संकट प्रबन्धन समूह की बैठक रखी गयी थी. जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई. इस मौके पर कलेक्टर अनुग्रह पी पुलिस अधिक्षक शेलेंद्र सिंह, विधायक केदार डाबर, विधयक झुमा सोलंकी, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, समाजसेवी अलताफ आजाद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी ओर समिति के सदस्य मौजूद थे.

खरगौन में 2 दिन बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना बाजार खुलने का इंतजार कर रहा हैं: गृहमंत्री

वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता

खरगौन विधायक रवि जोशी ने कहा कि अभी दो दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. जो 3 जून तक लागू रहेगा. उसके बाद ऑड-ईवन की तर्ज पर बाजारों में दुकानें खोली जाएंगी. वहीं व्यापारियों के दुकान खोलने के लिए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता तय की गई है. जिसपर विधायक ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन एक साथ होना संभव नहीं है, लेकिन प्रक्रिया जारी रहेगी. व्यापारी ऑड-ईवन प्रक्रिया के तहत दुकान खोल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details