खरगोन। गुरुवार को राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की पुष्टि जिले के पीआरओ ने की है. बता दें कि पिछले शनिवार एवं रविवार को सुमेर सिंह सोलंकी ने खरगोन-बड़वानी के क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल के साथ जिले के मण्डलेश्वर स्थित माधवाश्रम न्यास की गौशाला में एक निजी आयोजन में शिरकत की थी. रविवार को राज्यसभा सांसद ने क्षेत्रीय सांसद के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ साथ दो मंदिरों में दर्शन भी किए थे. वहीं इस निजी आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी शिरकत की थी. उनकी मुलाकात भी दोनो सांसदों से हुई थी.
राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना संक्रमित, 100 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आने की उम्मीद
राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है, क्योंकि सांसद सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए हैं, जिनमें बड़े बड़े नेता कई कार्यकर्ता शामिल हैं.
वहीं मौजूद पूर्व विधायक एवं भाजपा से निष्काषित राजकुमार मेव एवं उनके समर्थक कार्यकर्ता भी रविवार को अधिकतर समय राज्यसभा सांसद के संपर्क में रहे. सांसद सुमेर सोलंकी से तीनों स्थानों पर कम से कम 100 से लोगों के संपर्क में आने की संभावना है. अब प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना है कि रविवार को जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के बावजूद दोनों सांसदों ने ही शासन प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए इतना बड़ा मजमा लगाया.
वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने ट्विटर के माध्यम से बयान जारी कर कहा कि जो भी कार्यकर्ता उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें. वहीं तहसीलदार देव शर्मा ने भी बयान जारी कर कहा कि सुमेर सिंह सोलंकी के संपर्क में आए सभी लोग कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने आप को होमक्वारेंटाइन करें और लक्षण दिखाई देने पर कोरोना का टेस्ट कराएं.