खरगोन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही मे 14दिसंबर को खरगोन पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज खरगोन में खोलने कि घोषणा की थी. उनकी इस घोषणा के बाद महेश्वर कि विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने शिवराज सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं.(Controversy announcement of shivraj in khargone)
महेश्वर में बनना है 300 बेड का अस्पतालः प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को खरगोन जिला मुख्यालय पर थे. इस दौरान उन्होंने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा एक कार्यक्रम के मंच से की थी. जिसको लेकर मध्यप्रदेश कि पूर्व मंत्री और महेश्वर विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने शिवराज के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ कि सरकार में मंत्री रहते मैंने मेडिकल कॉलेज महेश्वर में खोलने कि स्वीकृति ली थी. यह अस्पताल 300 बेड वाला बनना था. इसके हमने बड़ी मेहनत की थी और केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों को बमुश्किल तैयार किया था. (300 bed hospital to be built in Maheshwar)