खरगोन। बड़वाह में नर्मदा नदी पर बने पुल के जल्द ही शुरू होने के संकेत मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह तक पुल पर यातायात फिर से शुरू हो सकता है. हालांकि प्रारम्भ में केवल हल्के वाहनों को ही अवागमन की अनुमति होगी. उसके बाद धीरे-धीरे बड़े वाहनों को भी शुरू किया जा सकेगा. पुल पर क्षतिग्रस्त डामरीकरण को पूरा हटा दिया गया है. जिसके बाद पुल पर कांक्रीट की सतह दिखने लगी है. बताया जा रहा है की इस पर दोबारा डामरीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही रेलिंग लगने का काम भी शुरू हो गया है.
सोमवार को एमपीआरडीसी की प्रबंधन वर्षा अवस्थी ने पुल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बताया कि पुल पर पुराने डामर को लगभग पूरी तरह हटा दिया गया है. कांक्रीट की सतह पर फिर से डामरीकरण कर दिया जाएगा. करीब 100 एमएम की मोटाई की डामर की सड़क इस पर बनाई जाएगी. ताकि पुल पर अनावश्यक वजन न पड़े.