खरगोन। जिले के मेनका थाना क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक ने इंदिरा सागर परियोजना की नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली, पुलिस आरक्षक ने नहर में कूदने से पहले अपनी बाइक नहर किनारे खड़ी कर भाई के मोबाइल पर एक मैसेज भी किया था. सिपाही ने अपने आखिरी संदेश में लिखा था कि वो खुदकुशी कर रहा है.
भाई को संदेश भेज सिपाही ने लगाई मौत की छलांग, 10 किमी दूर मिली लाश - policeman troubled by evil spirit
खरगोन जिले में एक सिपाही ने इंदिरा सागर परियोजना की नहर में कूदकर जान दे दी, मौत की छलांग लगाने से पहले सिपाही ने अपने भाई को आखिरी संदेश भेजा था. जिसमें खुदकुशी की बात लिखी थी.
![भाई को संदेश भेज सिपाही ने लगाई मौत की छलांग, 10 किमी दूर मिली लाश concept image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7355969-thumbnail-3x2-khar.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम ने नहर में सर्चिंग शुरू की, नहर में पानी का अधिक बहाव होने से 24 घंटे बाद गोताखोरों की टीम ने करीब 10 किलोमीटर के दायरे में सर्चिंग कर सिपाही का शव बरामद कर लिया है.