खरगोन। जब जनता के रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे, तो आम लोगों का क्या होगा. ऐसा ही एक मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है. आरोप है कि पुलिस आरक्षक ने युवती को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरक्षक ने युवती को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस आरक्षक
जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पुलिस आरक्षक ने वर्दी का रौब दिखाकर युवती के साथ गलत काम किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए आरक्षक युवती के संपर्क में आया था. फिर उसने वर्दी का रौब दिखाकर युवती के परिजनों के बारे में जानकारी मांगी. सारी जानकारियां लेने बाद आरोपी ने धमकाते हुए पीड़िता को अकेले में मिलने अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे निलंबित भी कर दिया गया है. खरगोन एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया.