मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन- बड़वानी सीट से कांग्रेस के बागी सुखलाल परमार ने किया नामांकन, पार्टी पर लगाया धोखा देने का आरोप

खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार सुखलाल परमार ने अपना नामाकंन दाखिल किया, निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह की पत्नी जयश्री ठाकुर ने खंडवा लोकसभा सीट से नामाकंन दाखिल किया

कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामाकंन

By

Published : Apr 26, 2019, 9:46 PM IST

खरगोन। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार और बड़वानी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखलाल परमार ने अपना नामाकंन दाखिल किया है. उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय दोनों तरह से अपना नामांकन दाखिल किए. उनका कहना है कि अगर प्रत्याशी बदलता है, तो ठीक है नहीं तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. वहीं नामांकन भरने के बाद बागी प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ खुलेआम धोखा किया है.

कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामाकंन

निर्दलीय प्रत्याशी सुखलाल परमार का कहना है कि कांग्रेस ने पैराशूट उम्मीदवार जिसकी प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है ऐसे उम्मीदवार डॉक्टर गोविंद मुजाल्दा को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. जिसका परिणाम कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है. वहीं बड़वानी के पूर्व जिला महामंत्री मनोहर गोले ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम किसी को चमकाने या पैसे के लिए नामांकन दाखिल नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम जितने के लिए चुनाव में खड़े हो रहे है. कांग्रेस ने ईमानदार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की.

खंडवा- बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह की पत्नी जयश्री ठाकुर ने खंडवा लोकसभा सीट से निर्दलीय और कांग्रेस पार्टी दोनों तरह से अपना नामाकंन दाखिल किया है. बता दें इस सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार अरुण यादव को बनाया है. जिसे ठाकुर सुरेंद्र सिंह इस सीट से कमजोर प्रत्याशी बता रहे हैं. उनका कहना है कि वे देश -प्रदेश के बड़े नेता हैं, स्थानीय स्तर पर वे किसी से नहीं मिलते हैं, और उन्हें कोई नहीं जानता है. इसलिए उन्हें तो राज्यसभा जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार यहां एक महिला चुनाव लड़ रही हैं. वे महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने और युवाओं को रोजगार दिलाने के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details