खरगोन। कहते है जब बुरा वक्त आता है तो मदद के लिए कई लोग सामने आते है, कोरोना वायरस से निपटने के लिए भी सभी मदद में जुटे हुए हैं, खरगोन से कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने तो अपने निजी अस्पताल को ही आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का कहर खत्म नहीं हो जाता तब तक उनके अस्पताल में लोगों का इलाज फ्री चलता रहेगा.
विधायक रवि जोशी ने सुभिषि हॉस्पिटल को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने के लिए जिला प्रशासन से बात की थी. जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने अस्पताल को जिला प्रशासन को सौंप दिया. उनकी यह पहल जिले में कोरोना महामारी से निपटने में काफी कारगर साबित हो रही है. क्योंकि खरगोन में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं.