खरगोन। कांग्रेस विधायक रवि जोशी गुरुवार को अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की. इस दौरान जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा कि कलेक्टर से मिलकर 2 दिन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की जाएगी. अन्यथा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
विधायक रवि जोशी ने किया जिला असपताल का निरीक्षण कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यहां पर रेबीज इंजेक्शन सहित जांचों का आभाव है. डेंगू की जांच नहीं हो रही है. न ही दवाइयां मिल पा रही है.
सीएमएचओ को सुनाई खरी-खोटी
खरगोन जिला आस्पताल में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमएचओ डॉ रजनी डावर को जमकर लताड़ लगाते हुए कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने कहा कि अगर दो दिनों में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
सीएमएचओ ने दी सफाई
पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ रजनी डावर ने कहा कि रेबीज के इंजेक्शन केंद्र सरकार से सीधे आते हैं. ये उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर की बात है. वहीं जांचों को लेकर कहा कि सालवेंट खत्म होने से जांच की गई है, लेकिन जल्द ही जांच दोबारा शुरू होगी.
ये दिखी अनियमितताएं
विधायक के निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में मरीज और उनके परिजनों द्वारा शिकायत की गई कि डेंगू एवं सीबीसी की जांच बाजार से कराई जा रही है. साथ ही इंजेक्शन भी बाहर से बुलवाए जा रहे हैं. मरीजों ने कहना है कि बेड पर बेडशीट तक नहीं बदली जाती है.