खरगोन। अतिवृष्टि के कारण ज्यादातर किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं, ऐसे में विधायक रवि जोशी ने खरगोन और गोगावां तहसील के किसानों को अपने कार्यालय बुलाकर उनकी समस्या सुनी. इस दौरान किसानों ने सोयाबीन, कपास, मिर्च और मक्का की फसलों के नुकसान होने की बात किसानों ने कही. विधायक रवि जोशी ने कहा कि वह विधानसभा सत्र को बीच में छोड़कर किसानों की समस्या सुनने यहां पहुंचे हैं. विधायक ने कहा कि फसल बीमा योजना का किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होेंने कहा कि हाल ही में किसानों को मुआवजा दिया गया है, लेकिन वो किसानों का अपमान है. किसानों को दिए गए मुआवजे में 11 से 99 रुपए दिये गये हैं. इसकी वो निंदा करते हैं.
खरगोन: कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने फसल बीमा योजना की निंदा की, सीएम से की ये मांग
खरगोन में भारी बारिश के बाद किसानों की ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गई हैं. ऐसे में विधायक रवि जोशी ने उनकी समस्याएं सुनी और जल्द मदद करने का भरोसा दिया. इस दौरान विधायक ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा. और फसल बीमा को किसानों का अपमान बताया.
कांग्रेस विधायक रवि जोशी
विधायक रवि जोशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है, कि वह किसान के नुकसान का सही आंकलन कर उन्हें मुआवजा राशि दें. नहीं तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.