खरगोंन। मध्यप्रदेश की संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एंव आयुष मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने शासकीय कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 'फूल छाप कांग्रेसी' कांग्रेस की पीठ पर छुरा घोंप रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करने के दौरान कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं.
'फूल छाप कांग्रेसी' पर बवाल, कांग्रेस महासचिव अर्जुन ठाकुर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के फूल छाप कांग्रेसी वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव अर्जुन ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात की.
ये भी पढ़ें-मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ अपने बयान पर कायम, कहा- कांग्रेस की पीठ पर छुरा घोंपने वाले फूलछाप कांग्रेसी
कांग्रेस महासचिव अर्जुन ठाकुर ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि सोसायटी के प्रबंधक ने ऋण माफी पत्र बांटने के लिए बुलाया था. जहां मैं खातेदार हूं और समिति का 10 सालों तक उपाध्यक्ष भी रह चुका हूं. वहीं गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस समय प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव थे, कांग्रेस की नीति के मुताबिक किसी और के लिए टिकिट की मांग की थी लेकिन कांग्रेस की नीति के अनुसार जिसे टिकिट मिलता है, उसे जिताते हैं इससे कोई फूलछाप कांग्रेसी नहीं होता. उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके क्षेत्र की जनता है.