मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षदों की दबंगई, अवैध निर्माण हटाने पहुंचे अधिकारियों के साथ किया विवाद

अवैध निर्माण हटाने पहुंची नगर पालिका के अमले के साथ कांग्रेस पार्षदों ने विवाद किया और सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया. इस मामले में सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

congress councillor dispute
कांग्रेस पार्षदों की दबंगई आई सामने

By

Published : Dec 20, 2019, 9:29 PM IST

खरगोन। कांग्रेस पार्षदों की दबंगई का मामला सामने आया है. अवैध निर्माण हटाने पहुंची नगर पालिका के अमले के साथ कांग्रेस पार्षदों ने विवाद किया और शासकीय काम में बाधा डालने का प्रयास किया.आरोप है कि कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बहस की. विवाद के चलते कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा.

कांग्रेस पार्षदों की दबंगई आई सामने

इस मामले में नगरपालिका के सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है. नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि नगर पालिका का अमला पाकीजा मॉल की पार्किंग जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने गई थी. इसी दौरान विवाद हुआ है.

राज्य सरकार के निर्देश के बाद सूबे के भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में शुक्रवार को नगर पालिका का अमला पाकीजा मॉल के पार्किंग स्थल पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने गया था क्योंकि ये निर्माण यातायात में बाधक बन रहा है. सीएम निशिकांत शुक्ला ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details