खरगोन।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरगोन के प्रचारक रहे अजय पाटीदार के निधन के बाद जिले के मंडलेश्वर नगर की केवट धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया गया इस दौरान पूर्व विधायक भूपेंद्र आर्य ने कहा, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरगोन के प्रचारक के रूप में अजय पाटीदार ने अनुषांगिक संगठनों के बीच सामंजस्य स्थापित कर संघ के कार्यों को गति प्रदान की. वे स्वयंसेवकों को सदैव राष्ट्र, धर्म, संगठन, समाज और परिवार के हित में कार्य करने की प्रेरणा देते थे'.
संघ के प्रचारक अजय पाटीदार के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन - khargone news update
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरगोन के प्रचारक रहे अजय पाटीदार के निधन के बाद जिले के मंडलेश्वर नगर की केवट धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया गया.
शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा, कि अजय पाटीदार का हमारे बीच से अचानक चले जाना समाज, संगठन सहित हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे, स्वयं सेवकों और परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दे.
विधानसभा मीडिया प्रभारी चैतन्य पटवारी ने बताया कि, विभाग प्रचारक अजय पाटीदार के असमायिक निधन पर गुरुवार को शहर में हुई शोक सभा में स्वयंसेवकों ने दो मिनट का मौन रखकर अजय पाटीदार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उपस्थित स्वयंसेवकों को एक- एक पौधा वितरित कर रोपित एवं पोषित करने की अपील की गई है.