मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वाह ब्लॉक में हुई कक्षा 12वीं के 565 विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा - Sanawad Government Girls Higher Secondary School

सोमवार को बड़वाह ब्लॉक में बड़वाह और सनावद दोनों केन्द्रों पर 12वीं की पूरक परीक्षा (Supplementary examination) संपन्न हुई. सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और फिर कक्षा में प्रवेश दिया गया.

Complementary examination of class 12th completed, thermal screening of students
कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा संपन्न, छात्रों की थर्मल सक्रीनिंग की गई

By

Published : Sep 15, 2020, 7:35 AM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह ब्लॉक में सोमवार को कक्षा 12वीं के 565 विद्यार्थियों की अलग अलग दो केंद्रों पर पूरक परीक्षा (Supplementary examination) सम्पन्न की गई. बता दें एक ही दिन में कक्षा 12वीं के अलग-अलग सभी 18 संकाय के विद्यार्थियों ने पर्चा हल किया.

परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई, साथ ही हाथों को सैनेटाइज करके छात्रों को कक्षा में प्रवेश दिया गया. ब्लाक में बड़वाह-सनावद दोनों केन्द्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से पूरी हुई. यह पहला मौका था जब सनावद के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा ( Supplementary examination) के लिए बड़वाह शासकीय उत्कृष्ट उमावि केंद्र पर नहीं आना पड़ा.

बता दे हमेशा से पूरक परीक्षा के लिए ब्लाक में मात्र बड़वाह उत्कृष्ट स्कूल को ही केंद्र बनाया जाता है, लेकिन इस साल नर्मदा पुल बंद होने के कारण सनावद बेल्ट के विद्यार्थियों की सनावद शासकीय कन्या उमावि को केंद्र बना कर परीक्षा सम्पन्न हुई. इस दौरान बीईओ सुदामा सोलंकी ने परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण करके व्यवस्थाओ का जायजा लिया.

बड़वाह के शासकीय उत्कृष्ट के परीक्षा केंद्राध्यक्ष एसएस डाबर ने बताया कि, उत्कृष्ट विद्यालय में 259 विद्यार्थियों में से 244 विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर पूरक परीक्षा दी है. इसी तरह सनावद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर दर्ज 353 विद्यार्थियों में से 321 ने उपस्थित होकर पूरक परीक्षा का पर्चा हल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details