मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जलसंकट को लेकर कलेक्टर ने किया खारक बांध का लिया जायजा - एमपी न्यूज

खरगोन में भीषण गर्मी के चलते देजला और खारक बांध सूख चुके हैं. कलेक्टर और एसपी ने कुन्दा बैराज से लेकर खारक बांध का निरीक्षण किया है.

कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jun 20, 2019, 12:01 AM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के चलते खरगोन के पेयजल उपलब्ध कराने वाला देजला देवड़ा और खारक बांध सूख चुके हैं. वहीं किसानों के पम्प जब्त करने के दौरान नगरपालिका के कर्मचारी को बंधक बनाने का प्रयास किया गया था. ईटीवी ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद कलेक्टर और एसपी ने कुन्दा बैराज से लेकर खारक बांध का निरीक्षण किया.

कलेक्टर ने किया बांध का निरीक्षण

खरगोन में पारा 48 डिग्री तक पहुंच चुका था. खरगोन शहर को पेयजल उपलब्ध कराने वाले देजला देवड़ा और खारक बांध सूख गए हैं. खारक बांध में नहर के डेड स्टॉक पानी को दो पम्प लगाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसानों ने पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए करने लगे हैं.

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ का कहना है कि शहर को पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है. दो दिन से खारक बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. लेकिन खरगोन तक पानी न पहुंचने का कारण किसानों द्वारा अपनी फसलों को पंप लगाकर दोहन किया जा रहा था. कलेक्टर ने जल्द खरगोन तक पानी पहुंचने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details