मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन को मिला एक्सीलेंस इन डिजिटल गवर्नेंस डिस्ट्रिक्ट प्लेटिनम अवार्ड

कलेक्टर अनुग्रह पी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक्सीलेंस इन डिजिटल गवर्नेंस डिस्ट्रिक्ट प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया है. यह सम्मान ई-गवर्नेंस के लिए बनाए गए वेब पोर्टल के संबंध में दिया गया है. इस दौरान जिला विज्ञान व सूचना अधिकारी राजेंद्र पाटीदार भी मौजूद रहे.

Collector Anugraha P  honored with Platinum Award by President  IN  Digital India Awards
एक्सीलेंस इन डिजिटल गवर्नेंस डिस्ट्रीक्ट प्लेटिनम अवार्ड

By

Published : Dec 31, 2020, 12:53 AM IST

खरगोन: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार समारोह में बुधवार को खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी और जिला विज्ञान व सूचना अधिकारी राजेंद्र पाटीदार को जिले का एक्सीलेंस इन डिजिटल गवर्नेंस डिस्ट्रिक्ट का प्लेटीनम अवार्ड देकर सम्मानित किया है. राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की समस्त राजधानियों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के तहत भोपाल के विंध्याचल भवन में कलेक्टर अनुग्रह पी और विज्ञान अधिकारी पाटीदार ने यह अवार्ड डिजिटल रूप में प्राप्त किया.

खरगोन को मिला डिजिटल गवर्नेंस डिस्ट्रिक्ट प्लेटिनम अवार्ड

खरगोन जिले को यह अवार्ड जिला प्रशासन की वेबसाइट khargone.nic.in से डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहन देने की दिशा में देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट के तौर पर चुना गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया अवार्ड भारत सरकार के विजन को दर्शाता है, जो नागरिकों को समर्थ और उनकी आकांक्षाओं को प्राप्त करते हुए देश को सुपर पॉवर बनाता है. राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2020 कोविड-19 महामारी के तौर पर रहा है, जो अपनी अंतिम दौर में है.

क्यों खास है जिला प्रशासन की वेबसाइट ?

जिला प्रशासन की वेबसाइट khargone.nic.in को देश की सबसे उत्कृष्ट वेबसाइट में चुना गया है. इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें शासन की लगभग 90 योजनाओं की पूरी-पूरी जानकारी उपलब्ध है. साथ ही योजना के विवरण के अलावा उसके आवेदन, विभाग, पात्रता के बिंदू, आवेदन किसे प्रदान करना, आवेदन के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज और विभाग को सौंपने की तमाम जानकारी उपलब्ध है. साथ ही पोर्टल पर जिले के छोटे-बड़े कई पर्यटन स्थलों की जानकारी व फोटो के अलावा जिला प्रशासन के आदेश और प्रतिदिन आयोजित होने वाली बैठकों की पूरी जानकारी उपलब्ध है. वहीं यह पोर्टल पूरी तरह अपडेटेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details