खरगोन। नियमितीकरण की मांग को लेकर सहायक प्राध्यापक प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इसके साथ ही सीएम कमलनाथ के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. सहायक प्राध्यापकों का कहना है कि हम लोग सितंबर 2018 में पीएससी पास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक हमें नियमितीकरण नहीं मिल पाया है. उनका कहना है कि हमें पहले पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव का हवाला देकर टाला जा रहा था, लेकिन अब कोई बाधा नहीं है, इसलिए हम सरकार से जल्द ही नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.
PSC पास कर चुके सहायक प्राध्यापक हुए लामबंद, सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नियमितीकरण की मांग को लेकर सहायक प्राध्यापक प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. सहायक प्राध्यापकों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
40 से ज्यादा सहायक प्राध्यापकों ने आज कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर एसके सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द नियमित करने की मांग की है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा पास कर चुके सहायक प्राध्यापक प्रकाश वास्कले बताया कि हमने अगस्त माह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की बड़ी कठिनाई से परीक्षा पास की. उसके बाद सितम्बर 2018 में अन्य वेरिफिकेशन हुए. उसके बाद सरकार ने विधानसभा चुनावों की आचार संहिता फिर लोक सभा चुनावों की आचार संहिता का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि हमारे 9 माह का आर्थिक नुकसान हुआ है. हम एक साथ लामबंद होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से शीघ्र नियुक्ति देने की मांग करते हैं.