मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PSC पास कर चुके सहायक प्राध्यापक हुए लामबंद, सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नियमितीकरण की मांग को लेकर सहायक प्राध्यापक प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. सहायक प्राध्यापकों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

PSC पास कर चुके सहायक प्राध्यापक हुए लामबं

By

Published : Jun 5, 2019, 3:20 PM IST

खरगोन। नियमितीकरण की मांग को लेकर सहायक प्राध्यापक प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इसके साथ ही सीएम कमलनाथ के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. सहायक प्राध्यापकों का कहना है कि हम लोग सितंबर 2018 में पीएससी पास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक हमें नियमितीकरण नहीं मिल पाया है. उनका कहना है कि हमें पहले पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव का हवाला देकर टाला जा रहा था, लेकिन अब कोई बाधा नहीं है, इसलिए हम सरकार से जल्द ही नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.

PSC पास कर चुके सहायक प्राध्यापक हुए लामबं


40 से ज्यादा सहायक प्राध्यापकों ने आज कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर एसके सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द नियमित करने की मांग की है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा पास कर चुके सहायक प्राध्यापक प्रकाश वास्कले बताया कि हमने अगस्त माह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की बड़ी कठिनाई से परीक्षा पास की. उसके बाद सितम्बर 2018 में अन्य वेरिफिकेशन हुए. उसके बाद सरकार ने विधानसभा चुनावों की आचार संहिता फिर लोक सभा चुनावों की आचार संहिता का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि हमारे 9 माह का आर्थिक नुकसान हुआ है. हम एक साथ लामबंद होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से शीघ्र नियुक्ति देने की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details