खरगोन।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खरगोन में बने कलेक्ट्रेट भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया. यह भवन 13 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बना है. इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री ने जिले में लगने वाले 70 उद्योगों का भूमि पूजन भी किया है.
- बीजेपी सांसद से सीएम की बातचीत
इस कार्यक्रम को लेकरसीएम शिवराज ने खरगोन बड़वानी से बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने बात की और उन्हें बधाई दी. जिसे लेकर सांसद पटेल ने कहा कि बीजेपी की शिवराज सरकार ने नए कलेक्ट्रेट भवन का पहले भूमि पूजन किया था और बीते एक वर्ष पहले से भवन तैयार था. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण भवन का लोकार्पण नहीं हो पा रहा रहा था, इसलिए आज इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल तरीके से किया है, यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.