खरगोन।मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा मीटर रीडिंग में बार बार आने वाले विवादों से मुक्ति पाने के लिए चिप वाले मीटर लगाये जा रहे हैं. विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री कांत बारस्कर ने बताया कि जिले में 20 सितंबर से उपभोक्ताओं का विवरण तैयार किया जाएगा, जो 31 सितंबर तक पूरा होगा. अक्टूबर माह से स्मार्ट मीटर लगना शुरू होंगे.
खरगोन में लगेंगे चिप वाले बिजली के मीटर, कई समस्याओं का होगा समाधान - मैन्युअल मीटर
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा मीटर रीडिंग में बार बार आने वाले विवादों से मुक्ति पाने के लिए चिप वाले मीटर लगाये जा रहे हैं. खरगोन में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...
चिप वाले बिजली मीटर
अभी मैन्युअल मीटर में मीटर रीडर को घर-घर जाना होता है. जिसमें कई बार कस्टमरों की शिकायत आती है कि हमारे यहां बिल ज्यादा आया है. इन्हीं सभी दिक्कतों को खत्म करने के लिए ऑटोमेटिक मीटर लगाए जा रहे हैं. अभी यह व्यवस्था इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में है, इसकी तैयारी अब खरगोन में भी चल रही है.