खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय ने गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार गुरूवार को 47 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. रिपोर्ट के अनुसार 47 सैंपल नेगेटिव आए हैं. इस तरह जिले से अब तक भेजे गए सैंपल में से 196 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. इसके अलावा 285 सैंपल की जांच रिपोर्ट अब भी आना बाकी है.
जिले में अब तक कुल 517 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमें से 31 पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 3 सैंपल पेथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं. 3 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. अब तक जिले में कुल 11 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले में 17 हजार 552 व्यक्ति अन्य राज्यों और जिलों से आए हैं, जिन्हें होम क्वॉरेंनटाइन किया गया है. जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन में 14 नए मरीजों को भर्ती किया गया है और पिछले 24 घंटे में 22 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.