मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्शन करने यमुनोत्री धाम पहुंचा MP का व्यक्ति, हार्ट अटैक से हुई मौत - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के एक तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक खरगोन जिले के ग्राम पनघानिया का रहने वाला था.

Passenger death in Yamunotri Dham
यमुनोत्री धाम में MP के यात्री की मौत

By

Published : Apr 24, 2023, 10:02 AM IST

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर इस वर्ष भी यात्रियों के हृदय गति रुकने से मौत का सिलसिला शुरु हो गया है. रविवार को मध्य प्रदेश के एक यात्री की सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई. यात्री की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव मृतक के साथी यात्रियों को सौंप दिया है.

दर्शन के लिए यमुनोत्री धाम गया था व्यक्ति: आपदा कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले के ग्राम पनघानिया निवासी दिनेश पाटीदार (उम्र 49 वर्ष) शनिवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के बाद दिनेश पाटीदार रात्री अपने साथियों के साथ वापस जानकीचट्टी आए, जहां पर उन्होंने होटल में कमरा लिया. शनिवार देर रात उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उनके साथी यात्रियों ने दिनेश का होटल में किसी प्राईवेट डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाया. लेकिन यात्री की तबीयत अधिक खराब होने पर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया. जहां पर उनका डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा था.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हृदय गति रुकने से हुई मौत: रविवार को बीमार यात्री की सीपीआर पल्स और बीपी चेक किया गया, इसके साथ ही ईसीजी भी की गई. लेकिन इन जांचों के बाद सकारात्मक परिणाम न आने के चलते अस्पताल के फीजिशियन ने यात्री दिनेश पाटीदार को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार दिनेश की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मृतक के साथियों को शव सौंप दिया. बता दें कि इससे पहले भी गुजरात के एक यात्री दर्शन करने के दौरान यमुनोत्री धाम में मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details