खरगोन। मंडलेश्वर के शाशकीय अस्पताल डॉक्टर की लापरवाही प्रसूता की जान पर बन आई. टांके लगाने में बरती गई लापरवाही की वजह से प्रसूता को धामनोद और इंदौर के महंगे अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत प्रसूता के परिजनों ने CMHO और कलेक्टर से की है. साथ ही क्षतिपूर्ति की भी मांग की है.
डॉक्टर की लापरवाही प्रसूता के लिए बनी मुसीबत का सबब, CMHO से की शिकायत - also demanded compensation
मंडलेश्वर के सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद लगने वाले टांकों में लापरवाही की वजह से महिला की जान पर खतरा मंडराने लगा. पीड़िता के परिजनों ने पूरे मामले की CMHO और कलेक्टर से शिकायत की है, साथ ही क्षतिपूर्ती की मांग की है.
प्रसव के टांकें में लापरवाही, परिजनों ने की शिकायत
प्रसूता की मां उषा तंवर ने बताया कि मेरी बेटी का प्रसव मंडलेश्वर के शासकीय अस्पताल में हुआ था, जिसके टांके लगाने में लापरवाही बरती गई है, उसके बाद धामनोद अस्पताल में इलाज करवाया और अब इंदौर अस्पताल में इलाज करवाने को मजबूर हैं. वहीं प्रसूता के परिजनों ने CMHO कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय इलाज के लिए रुपयों की मांग की है.
Last Updated : Oct 30, 2019, 8:59 PM IST