मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केनो सलालम चैंपियनशिप के गोल्ड-सिल्वर पर महेश्वर खिलाड़ियों का कब्जा - maheshwar khargone

खरगोन में आठवीं राष्ट्रीय केनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें महेश्वर के खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

canoe salute championship
केनो सलालम चैंपियनशिप

By

Published : Jan 10, 2021, 5:51 PM IST

खरगोन। महेश्वर नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा तट पर आठवीं राष्ट्रीय केनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. ये आयोजन भारतीय कायकिंग केनोइंग संघ के तत्वावधान में हुआ. इस चैंपियनशिप में महेश्वर के दो खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा जमाया. वहीं चयनित हुए खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में खेलने का मौका मिलेगा.

केनो सलालम चैंपियनशिप

10 राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल

हस्त्रधारा की लहरों पर पूरे देश से 10 राज्यों के 70 खिलाड़ी शामिल हुए. सभी खिलाड़ियों ने नर्मदा की टेक बहती लहरों से लोहा लिया.

महेश्वर के खिलाड़ियों ने किया कब्जा

राष्ट्रीय स्तर की केनो सलालम प्रतियोगिता में महेश्वर के रहने वाले राजा केवट ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं हितेश केवट ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.

तेज धाराओं को खिलाड़ियों ने संभाला

केनो सलालम प्रतियोगिता में देश भर से आए 70 खिलाड़ियों ने नर्मदा की तेज लहरों पर बहते हुए पानी के बहाव को चीरते हुए छोटी नाव के जरिए लक्ष्य पूरा किया.

खिलाड़ियों का हुआ कोविड टेस्ट

चार दिवसीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों का पहले कोविड टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगिटिव आई.

थाइलैंड की प्रतियोगिता में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश केयाकिंग एकेडमी के कोच देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 7 से 8 यूनिट के करीब 70 खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जिनमें मध्य प्रदेश सहित कर्नाटक , आंध्र प्रदेश, उत्तरांचल, दिल्ली, जम्मू, राजिस्थान, हिमाचल, आदि राज्यों के खिलाड़ि हैं. इस प्रतियोगिता के जरिए बेस्ट खिलाड़ियो की रैंक को जांचा जाएगा ताकि खिलाड़ियो को आगामी समय में होने वाले एशियाई ओलंपिक में टिकट मिलने की आसानी हो सके. उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन थाइलैंड में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details