खरगोन। भले ही सरकार ने जलापूर्ति के लिए जल शक्ति मंत्रालय बना दिया है, लेकिन जल संकट के चलते लोगों का दम निकल रहा है. प्यास से व्याकुल आवाम पानी के लिए इधर-उधर भटक रहा है. पर कहीं भी प्यास बुझने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. लोग पूरे दिन पानी की तलाश में भटक रहे हैं. फिर भी प्यास है कि बुझती ही नहीं.
खरगोन जिले ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत ऐसी है कि पशु-पक्षी, जानवर के अलावा इंसान भी पानी के अभाव में बेहाल है, ऊपर से चिलचिलाती गर्मी इंसानी जख्मों पर नमक छिड़क रही है. बरड़ू ग्राम पंचायत में 10 से 15 दिन में एक बार लोगों को पानी मयस्सर हो रहा है. ग्राम पंचायत सचिव राजू खान ने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर फरवरी से अब तक कई बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को बता चुका है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.