खरगोन।कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के चलते राज्य बस सेवा ने प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद बसों का अवैध संचालन किया जा रहा है. यूपी के बहराइच से महाराष्ट्र जा रही बस अचानक पलट गई, जिससे बस में सवार कई मजदूर घायल हो गए, वहीं एक मजदूर की मौत हो गई. ये बस हादसा खरगोन जिले से Chittorgarh Bhusaval Highway पर हुआ.
यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 लोग हुए घायल
प्रतिबंध के बावजूद हो रहा बस का संचालन
देश में कोरोना काल के चलते अंतर राज्य बस सेवाओं पर सरकार ने रोक लगाई है, बावजूद इसके यूपी के बहराइच से लेकर कई थानों से गुजरती हुई बस, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सीमा तक पहुंची. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग चित्तौड़गढ़ भुसावल राजमार्ग पर यूपी के बहरिच से महाराष्ट्र मजदूरों को लेकर जा रही बस पलट गई.
एक की मौत कई घायल
यूपी के बहराइच से महाराष्ट्र जा रही बस के अनियंत्रित होकर पलटने से एक की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. जिन्हें झिरनिया के अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.