मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस चालक-परिचालक संघ ने शुरू किया सात दिवसीय प्रदर्शन

खरगोन में बस चालक-परिचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सात दिवसीय प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Bus Driver-Operators Association protest
बस चालक-परिचालक का प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2020, 2:41 PM IST

खरगोन। बस चालक-परिचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार से बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो अगले सात दिनों तक चलने वाला है. प्रदर्शकारियों की मांग है कि लॉकडाउन के चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी डांवाडोल हो गई है. उन्होंने मांग की है कि सभी बस ऑपरेटरों को साढ़े सात हजार रूपए महीना दिया जाए.

खरगोन चालक-परिचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सात दिवसीय प्रदर्शन शुरू किया है. संघ के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि चार माह से सबकुछ बंद है. इस दौरान चालक-परिचालक संघ की न केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने सुध ली. आज से अपनी मांगों को लेकर सात दिवसीय धरने पर बैठे हैं.

कोरोना महामारी के चलते चालक-परिचालक के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. साढ़े सात हजार रुपए महीना दिया जाए. साथ ही सभी का 50 लाख का बीमा करवाकर कोरोना योद्धा घोषित किया जाए और फ्री राशन देने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details