खरगोन। खरगोन में जिला बस चालक परिचालक संघ ने बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बस चालक परिचालक संघ ने लॉकडाउन को लेकर आर्थिक संकट के चलते साढ़े सात हजार रुपए के हिसाब से 3 माह के वेतन की मांग की है. सभी बस चालक परिचालकों ने अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
बस चालक परिचालक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, तीन महीने के वेतन की मांग
खरगोन बस चालक परिचालक संघ ने मंगलवार को बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें कोरोना काल में आर्थिक समस्या से जूझ रहे चालक परिचालक ने तीन माह के वेतन की मांग की है.
चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बीते चार माह में बस के पहिये थमे हुए हैं. जिससे चालक परिचालक के सदस्यों को परिवार का पालन पोषण करने में समस्या आ रही है. इसलिए मांग की गई है कि कोरोना काल के दौरान साढ़े सात हजार रुपए के हिसाब से तीन माह का वेतन दिलवाया जाए. साथ ही यदि बस संचालन के दौरान किसी चालक परिचालक को कोरोना संक्रमण होता है तो उसे कोरोना योद्धा की तरह सुविधाएं दी जाएं. यदि किसी चालक परिचालक की मौत होती है तो उसके परिवार को 50 लाख का बीमा दिया जाए. गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं होने पर भी राशन निशुल्क दिया जाए.