मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, 10 से ज्यादा लोग घायल - यात्री बस खाई में पलटी

खरगोन के बिस्टान के पास एक यात्री बस पलटने से दर्जनभर यात्री घायल हो गए, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं बस चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है.

यात्री बस खाई में पलटी

By

Published : Oct 23, 2019, 9:57 PM IST

खरगोन। जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम घट्टी में वाहन चालक की लापरवाही से यात्री बस खाई में पलट गई, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और दो घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घायलों ने बताया कि बस में क्लीनर द्वारा गाना बदलने के दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा जिससे बस खाई में पलट गई.

यात्री बस खाई में पलटी, 10 से अधिक लोग घायल
वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बस पलटने से 12 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है और घायलों में से दो लोगों को सिर में गंभीर चोटें आई है, लेकिन वे अब खतरे से बाहर हैं.वहीं जिला चिकित्सालय में एक लापरवाही सामने आई है, जिसमें 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने वाली लाइन होने के बावजूद भी अंधेरे में लोगों का इलाज करने के बारे में पूछा गया तो डॉक्टर ने कहा कि मैं 2 बजे ड्यूटी पर आया हूं तबसे लाइट बंद है.

इसी दौरान एएसपी शशिकान्त कनकने ने बताया कि हम झिरन्या से आ रहे थे. इसी दौरान खाई में बस पलटी खाई हुई थी और घायलों को जिला चिकित्सालय भेजकर इलाज करवाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने बस कंडेक्टर को हिरासत में ले लिया है और मामले कि जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details