खरगोन। नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भले ही कांग्रेस केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर देश और व्यापार को बर्बाद करने का आरोप लगाती रही है, लेकिन व्यापारियों की सोच इससे एकदम उलट है. उनका कहना है कि जीएसटी से व्यापार में वृद्धि हुई है.
नोटबंदी-जीएसटी से व्यापार में हुआ फायदा, नरेंद्र मोदी है व्यापारियों की पसंद - खरगोन
व्यापारियों का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से उन्हें शुरुआत में परेशानी हुई थी, लेकिन अब व्यापार में वृद्धि हुई है. व्यापारी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
व्यापारियों का कहना है नोटबंदी और जीएसटी की जानकारी नहीं होने से शुरूआत में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है. व्यापार में वृद्धि हुई है. राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है. हर महीने जीएसटी रिटर्न भरने से उनके लिए सुविधा हो गई है. टैक्स की वजह से सरकार काम भी करती है. व्यापारियों का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया है. सेना में मजबूती, गरीबों को मकान, किसानों के लिए समर्थन मूल्य, मध्यमवर्गीय सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण, गरीबों को मकान देने का काम केंद्र सरकार ने किया है, इसलिए एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने चाहिए.
कृषि मंडी के अनाज व्यापारी आकाश का कहना है कि पहले दो नंबर का माल अधिक खरीदा जाता था, लेकिन जीएसटी के बाद सब एक नम्बर में हो गया है. मंडी टैक्स भी बढ़ा है और जीएसटी भी बढ़ा है, इसलिए मोदी जी ही अगले पीएम बनने चाहिए.