खरगोन। खरगोन जिले के बेड़िया में स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बीएसपी ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति और पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
NTPC पर बाहरी लोगों को रोजगार का आरोप, BSP ने PM के नाम सौंपा ज्ञापन - बीएसपी के संभागीय प्रमुख दिनेश अहीर
खरगोन जिले के बेड़िया स्थित एनटीपीसी द्वारा स्थानीय लोगों को कार्य न देकर बाहरी लोगों को कार्य दिया जा रहा है, जिसको लेकर आज स्थानीय लोगों के साथ बीएसपी ने रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
बीएसपी के संभागीय प्रमुख दिनेश अहीर ने बताया कि, सेल्दा में स्थित पावर प्लांट पर स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर अधिकारियों द्वारा बाहरी लोगों को कार्य दिया जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार के आदेश में साफ लिखा है कि, पावर प्लांट पर स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देनी है, लेकिन राजनीति के चलते मध्यप्रदेश से बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. बीएसपी नेता ने कहा कि, 'हमारी मांग है, बाहरी लोगों की जगह पर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े'.