खरगोन।बड़वाह तहसील स्थित शासकीय जवाहर नेहरू महाविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस की क्लासेस शुरू हो गई हैं, जिसके चलते विद्यार्थियों में काफी उत्साह है. तहसील में ही क्लासेस शुरू होने से अब विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहकर इंदौर या दूसरे शहरों में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा. महाविद्यालय में पहले नियमानुसार बीएससी कम्प्यूटर साइंस के लिए 30 सीट स्वीकृत थी लेकिन विद्यार्थियों की संख्या 25 से भी कम रहने के कारण क्लास शुरू नहीं होती थी.
बता दें कुछ दिनों पहले बड़वाह प्रवास के दौरान उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव कॉलेज निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर, पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, जितेंद्र सुराणा, सुरेंद्र पण्ड्या आदि ने शहर और कॉलेज की समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन दिया था, जिसमें क्लासेस जल्द शुरू करने की मांग की गई थी. विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने समस्या का निराकरण करते हुए सीट की संख्या को खत्म करते हुए क्लास शुरू करने के आदेश दिए थे.