मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये ईंट है खास, पर्यावरण संरक्षण में है मददगार - Brick from compost waste in Khargone

खरगोन नगर पालिका परिषद् स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए कई जतन कर रही है. अब नगरपालिका ने सराहनीय पहल करते हुए खाद के कचरे की ईंटें बनाना शुरू किया है. ये ईंट रेगुलर ईंटों से ज्यादा सस्ती और मजबूत होगी.

brick-are-being-made-from-compost-waste-in-khargone
खरगोन नगर पालिका बनावा रही कचरे से ईट

By

Published : Dec 21, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:49 AM IST

खरगोन। नगर पालिका परिषद् खरगोन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए सेवन स्टार रैंकिंग का दावा पेश कर चुकी है. इससे पहले भी परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण के कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. पहले वन टाइम प्लास्टिक का इस्तेमाल प्रतिबंधित करते हुए इससे गत्ते बनाकर नगर पालिका की आय का स्रोत बनाया गया, वहीं अब खाद बनाने के बाद बच रहे वेस्टेज से ईको फ्रेंडली ईंट बनाई जा रही है, जो पर्यावरण संरक्षण में मददगार है.

खरगोन नगर पालिका बनावा रही कचरे से ईंट

खरगोन नगर पालिका परिषद में मध्य प्रदेश में पहली बार शहर से निकलने वाले कचरे से ईंट बनाने का काम शुरू किया गया है. ये ईंट ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ साथ मज़बूत ओर सस्ती होगी. अभी प्रारंभिक दौर में कुंदा तट पर कचरे से ईंट बनाने का काम स्थानीय कुम्हारों के भट्टे से किया जा रहा है.

नगर पालिका के सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि हमारे द्वारा कचरे से खाद भी बनाई जा रही है. खाद बनने से कई टन अपशिष्ट बचता है. वहीं कुम्हारों की मदद से ईंटें बनाई जा रही हैं. यह ईंट ईको फ्रेंडली है, जो पर्यावरण संरक्षण में सहायक साबित होगी. उन्होंने कहा कि ये ईंट काफी मजबूत होती है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details