खरगोन। प्रदेश भर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी उपाध्यक्ष जीतू जिराती का कहना है कि प्रदेश में माफिया के नाम पर जो कार्रवाई की जा रही है, वो भेदभावपूर्ण है.
भू माफियाओं पर हो रही कार्रवाई को बीजेपी ने बताया भेदभावपूर्ण - BJP vice-president jitu jirati
खरगोन में भू-माफियाओं पर हो रही कार्रवाई के विरोध में बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने भी कार्रवाई को गलत ठहराया है.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती
जीतू जिराती का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रशासन के साथ मिलकर माफिया जैसा नाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को देने का काम कर रही है. कांग्रेस ने अतिक्रमण के नाम पर सभी बड़े मुख्यालय और शहरों को चिन्हित किया है. असंवैधानिक तरीके से कमलनाथ सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बीजेपी कार्यकर्ताओं को चिंहित किया है.
Last Updated : Jan 24, 2020, 10:34 PM IST