खरगोन/भोपाल।कहा जाता है कि भारत गांव में बसता है. गांव के लोगों को अब भी बड़ी गाड़ियों से ज्यादा बैलगाड़ी लुभाती है क्योंकि यह उन्हें खुशहाली से जोड़ती है. जब भी गांव से नाता रखने वालों को बैलगाड़ी की सवारी या उसकी लगाम थामने का मौका मिलता है ,तो वह इसमें हिचकते नहीं है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में, जहां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने गांव वालों के आग्रह पर न केवल बैलगाड़ी की सवारी की बल्कि लगाम भी थामी. (VD Sharma rides bullock cart in khargone)
जनसंपर्क पर निकले हैं वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को पार्टी के बूथ विस्ताकर महाअभियान के तहत खरगोन जिले के गोगांव मंडल के दयालपुरा गांव में थे. इस दौरान वे गांव में जनसंपर्क पर निकले, तो गांव वालों ने बैलगाड़ी की सवारी का आग्रह किया. फिर क्या था, शर्मा ने सवारी तो की ही, बैलगाड़ी की लगाम भी थाम ली और चल पड़े आगे की तरफ. (vd sharma in khargone)
गांव में ही बीता है वीडी शर्मा का जीवन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का नाता मुरैना जिले के सुरजनपुर गांव से है. उनका बचपन गांव में ही बीता और वे किसान परिवार से आते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कृषि संकाय से स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है. कुल मिलाकर उनका गांव और खेती-किसानी से करीब का नाता है.