मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की बैलगाड़ी की सवारी, जानें फिर क्या हुआ

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बूथ विस्तारक महाअभियान के तहत खरगोन के दयालपुरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बैलगाड़ी की सवारी की. यही नहीं उन्होंने गाड़ी की लगाम भी थामी.

VD Sharma rides bullock cart
वीडी शर्मा ने की बैलगाड़ी की सवारी

By

Published : Jan 29, 2022, 4:46 PM IST

खरगोन/भोपाल।कहा जाता है कि भारत गांव में बसता है. गांव के लोगों को अब भी बड़ी गाड़ियों से ज्यादा बैलगाड़ी लुभाती है क्योंकि यह उन्हें खुशहाली से जोड़ती है. जब भी गांव से नाता रखने वालों को बैलगाड़ी की सवारी या उसकी लगाम थामने का मौका मिलता है ,तो वह इसमें हिचकते नहीं है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में, जहां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने गांव वालों के आग्रह पर न केवल बैलगाड़ी की सवारी की बल्कि लगाम भी थामी. (VD Sharma rides bullock cart in khargone)

जनसंपर्क पर निकले हैं वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को पार्टी के बूथ विस्ताकर महाअभियान के तहत खरगोन जिले के गोगांव मंडल के दयालपुरा गांव में थे. इस दौरान वे गांव में जनसंपर्क पर निकले, तो गांव वालों ने बैलगाड़ी की सवारी का आग्रह किया. फिर क्या था, शर्मा ने सवारी तो की ही, बैलगाड़ी की लगाम भी थाम ली और चल पड़े आगे की तरफ. (vd sharma in khargone)

गांव में ही बीता है वीडी शर्मा का जीवन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का नाता मुरैना जिले के सुरजनपुर गांव से है. उनका बचपन गांव में ही बीता और वे किसान परिवार से आते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कृषि संकाय से स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है. कुल मिलाकर उनका गांव और खेती-किसानी से करीब का नाता है.

राहुल गांधी से मिले कमलनाथ, 1 घंटे चली मुलाकात, घर-घर चलो अभियान सहित 5 राज्यों के चुनाव पर हुई चर्चा

अरसे बाद यह मौका उन्हें मिला कि बैलगाड़ी की सवारी करें और बैलगाड़ी के चालक बनें, तो वे उसमें पीछे नहीं रहे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बैलगाड़ी की सवारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा नेता उमेश शर्मा ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि बैलों के गले में जब घुंघरु जीवन का राग सुनाते हैं तो गम कोस दूर हो जाता है और खुशियों के कमल मुस्कुराते हैं.

-- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details