खरगोन। बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया, जबकि बीजेपी सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है, जिसे पूरा भी किया जाएगा.
गजेंद्र पटेल ने कांग्रेस पर निशान साधा गजेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी अब तक किसानों को लॉलीपाप देती आई है, जबकि मोदी सरकार कृषि कानून लाकर किसानों के हित में बड़ा काम किया है. इस कानून से किसानों को फायदा होगा और वो किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकेंगा.
बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान सम्मान निधि से 92 लाख किसानों को दो हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से दिए हैं. नए कृषि कानून की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसान को लगता कि उसे अपनी उपज का भाव कम मिल रहा है, तो वो अपनी उपज को भंडार गृह में रख सकते हैं. साथ ही छोटे किसान जैविक खेती करते हैं, तो उन्हें अनुदान की व्यवस्था है.
अभी तक किसान को अपनी फसल मंडी में लाकर ही बेचना पड़ता था, लेकिन अब किसान जहां चाहें वहां फसल बेच सकते हैं. कृषि कानून पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम विरोध करना, और बीजेपी का काम करना.