खरगोंन।बीजेपी सांसदगजेंद्र पटेल ने जिला में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, बैठक में जिले के विकासकार्यों के लिए आगामी तीन महीने का रोड़ मैप बनाया गया. बैठक के बाद सांसद गजेंद्र पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर सही पहुंच रही है या नही इसकी समीक्षा सहित आगामी तीन माह का प्लान तैयार किया गया है.
बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने की विकास कार्यों की समीक्षा - MP Gajendra Patel
बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने जिला में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, बैठक में जिले के विकासकार्यों के लिए आगामी तीन महीने का रोड़ मैप बनाया गया.
बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी, जिला समन्यव और निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में नगरों के तरह की खरगोम के गांवों के विकास किए जाने का प्लान बना. वहीं शहरों की तरह ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर भी चर्चा हुई.
सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि प्रकार नगरीय निकायों में घर घर नल कनेक्शन के माध्यम से जल वितरण होता है, नल जल मिशन के तहत जिले के 150 ग्रामों में नल जल मिशन के तहत पेय जल टंकी और पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2024 तक जिले के 1150 ग्रामों में नल जल योजना के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.