खरगोन।जिले में भारी बारिश के कारण मक्का, सोयाबीन और मिर्च की फसलों में पानी और कीट लगने से चौपट होने लगी हैं, जिसकी जानकारी किसानों ने क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल और कृषि अधिकारियों को दी. जिसके बाद सांसद और कृषि अधिकारी मैदानी सर्वे करने खरगोन पहुंचे. जहां सांसद ने किसानों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया है.
बर्बादी का नजारा देखने अधिकारियों के साथ खेत में पहुंचे सांसद, कही ये बात - Crop Loss Survey
खरगोन जिले में भारी बारिश के कारण मक्का, सोयाबीन और मिर्च की फसलें पानी और कीट लगने से चौपट हो रही हैं. जिसकी शिकायत पर सांसद खुद फसलों का सर्वे करने खेत में पहुंच गए.
किसानों ने बताया कि उनकी फसलों पर स्टेम फ्लाई का अटैक हुआ है, जो पौधे को खा जाता है, जिससे पौधा सूख जाता है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. जिसका मैदानी सर्वे करने खुद सांसद कसरावद विधानसभा क्षेत्र में कृषि अधिकारियों के साथ खेत में पहुंचे. सांसद ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
फसल सर्वे के दौरान सांसद पटेल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है. सरकार किसानों के साथ खड़ी है, जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा.