मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सभा से पहले BJP ने तैयार की 25 सवालों की लिस्ट, 11 मई को दौरे पर रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष - rahul gandhi

बीजेपी जिला अध्यक्ष परसराम चौहान ने विधानसभा चुनाव के दौरान खरगोल जिले में किये गये किसान कर्जमाफी के वादों को लेकर 25 सवालों की लिस्ट मीडिया को सौंपी है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष परसराम चौहान

By

Published : May 9, 2019, 10:44 AM IST

खरगोन। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश की राजनीति में किसान कर्जमाफी का मुद्दा छाया हुआ है. किसानों की कर्जमाफी को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी से 25 सवालों के जवाब मांगे हैं.

बीजेपी जिला अध्यक्ष परसराम चौहान

11 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में सभा होनी है, जिसे लेकर बीजेपी ने खरगोन जिले में किये गये किसान कर्जमाफी के वादों को लेकर 25 सवालों की लिस्ट मीडिया को सौंपी है. बीजेपी के मुताबकि इस लिस्ट को जनता से पूछे गए सवालों के आधार पर बनाया गया है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी खरगोन आए थे. इस दौरान उन्होंने किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन अभी तक किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के नाम पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है.

परसराम चौहान ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सहित हर पंचायत में गौशाला खोलने सहित 25 घोषणाएं की थीं, लेकिन अभी तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा से कुछ नहीं होना है, आज जनता सिर्फ प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details