मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में भी आया बर्ड फ्लू, आधिकारिक पुष्टी नहीं - Bird Flu in Khargone

कसरावद में बीते 1 सप्ताह से लगातार हो रही कौवों की मौत पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने बर्ड फ्लू होने की खबर को निराधार बता रहे हैं.

Bird flu also came in Khargone but official not confirmed
खरगोन में भी आया बर्ड फ्लू

By

Published : Jan 5, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:11 PM IST

खरगोन।जिले के कसरावद में बीते 1 सप्ताह से लगातार हो रही कौवों की मौत पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने बर्ड फ्लू होने की खबर को निराधार बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी जिले में यह बिमारी नहीं आई है, लेकिन पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले लोगों सुरक्षा के उपाय बरते, खतरा बराबर का है.

खरगोन में भी आया बर्ड फ्लू

खरगोन जिले के कसरावद में गांगलेश्वर महादेव की पहाड़ी पर लगे बरगद के पेड़ पर बीते 8 दिनों से लगातार कौवों की मौत हो रही है, लेकिन पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले में भी बर्ड फ्लू जैसे हालात नहीं है. बर्ड फ्लू में अन्य पक्षी भी मौत के शिकार होते हैं. परंतु जिले में सिर्फ कौवों की मौत हो रही है.

पोल्ट्री फार्मिंग करने वालों को दी सलाह

जिला पशुचिकित्सा अधिकारी रत्नाकर पोल्ट्री फार्मिंग कार्य जुड़े लोगों को जागरूक रहने एवं एतिहात बरतने की सलाह देते हुए कहा कि व्यक्ति भी बाहरी व्यक्ति को पोल्ट्री फार्म के अंदर ना आने दे। साथ ही स्वयं भी जाएं तो नहा कर जाएं । साथ ही चुने की को जमीन पर फैला कर गीले पैर कर जाए जिससे अगर संक्रमण हो तो फैले नहीं.

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details