खरगोन।जिले के कसरावद में बीते 1 सप्ताह से लगातार हो रही कौवों की मौत पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने बर्ड फ्लू होने की खबर को निराधार बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी जिले में यह बिमारी नहीं आई है, लेकिन पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले लोगों सुरक्षा के उपाय बरते, खतरा बराबर का है.
खरगोन जिले के कसरावद में गांगलेश्वर महादेव की पहाड़ी पर लगे बरगद के पेड़ पर बीते 8 दिनों से लगातार कौवों की मौत हो रही है, लेकिन पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले में भी बर्ड फ्लू जैसे हालात नहीं है. बर्ड फ्लू में अन्य पक्षी भी मौत के शिकार होते हैं. परंतु जिले में सिर्फ कौवों की मौत हो रही है.