मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, सफाई के लिए जल्द आएगी बड़ी स्वीपिंग मशीन

खरगोन में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अब विभाग ने जल्द ही सड़क की सफाई के लिए बड़ी स्वीपिंग मशीन खरीदने का फैसला लिया है.

सफाई के लिए जल्द आएगी बड़ी रोड स्वीपर मशीन

By

Published : Oct 16, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:19 PM IST

खरगोन। एक बार फिर खरगोन में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने तीन दिन पहले जनहित में एक खबर दिखाई थी, जिसका शीर्षक था 'इस कारण मुफ्त में मिल रही बीमारियां', जिसके बाद नगरपालिका प्रशासन हरकत में आया है और अब बड़ी मशीन खरीदकर सफाई करवाई जाएगी.

सफाई के लिए जल्द आएगी बड़ी रोड स्वीपर मशीन

खरगोन नगरपालिका परिषद् ने फैसला लिया है कि जलावर्धन योजना और सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों को भरने और उठ रहे धूल के गुबार को हटाने के लिए अब मशीनों की मदद ली जाएगी. नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि जलावर्धन और सीवरेज के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था, जिसके चलते धूल से भरे गुबार उठ रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल रोड स्वीपर मशीन छोटी है. बड़ी स्वीपिंग मशीन के लिए शासन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बड़ी रोड स्वीपिंग मशीन खरीदकर धूल हटाई जाएगी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details