खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेशभर में माफिया के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. खरगोन में जिला प्रसासन ने भू माफिया द्वारा अवैध रुप से कब्जाकर रखी शासकीय भूमि के लिए कार्रवाई की. बुलडोजर ने अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया जिसकी कीमत करोड़ों रूपये आंकी जा रही है. इस मौके पर जिला प्रशासन का अमला और पुलिस दोनों ही बल मौजूद रहे.
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर किराए के भवन में संचालित हो रहा था स्कूल
बीआरसी मुरलीधर महाजन ने बताया कि खरगोन जिला मुख्यालय पर मोतीपुरा में मिडिल स्कूल बनना है. जिस पर बरसों से भू-माफिया ने कब्जा कर रहा था. जबकि प्रशासन को इसी जगह पर एक स्कूल का निर्माण करवाना था इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर राशी भी स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन जमीन के आभाव में स्कूल के लिए भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई- एसडीएम
वहीं एसडीएम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में भू माफिया के खिलाफ एक अभियान चल रहा है. जिसके तहत आज भूमाफिया द्वारा बरसों से स्कूल की जमीन पर कब्जा कर रखा था, इस जमीन को लेकर तहसीलदार के पास मामला विचाराधिन था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए भूमाफिया के कब्जे से जमीन को मुक्त करा लिया है.