मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सालों से था करोड़ों की जमीन पर कब्जा, कुछ ही पलों में धराशाई हुआ निर्माण - land worth crores free

खरगोन में जिला प्रसासन ने भू माफिया द्वारा अवैध रुप से कब्जाकर रखी शासकीय भूमि के लिए कार्रवाई की. बुलडोजर ने अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया जिसकी कीमत करोड़ों रूपये आंकी जा रही है.

Bulldozer on illegal construction
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

By

Published : Dec 25, 2020, 2:13 AM IST

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेशभर में माफिया के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. खरगोन में जिला प्रसासन ने भू माफिया द्वारा अवैध रुप से कब्जाकर रखी शासकीय भूमि के लिए कार्रवाई की. बुलडोजर ने अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया जिसकी कीमत करोड़ों रूपये आंकी जा रही है. इस मौके पर जिला प्रशासन का अमला और पुलिस दोनों ही बल मौजूद रहे.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

किराए के भवन में संचालित हो रहा था स्कूल

बीआरसी मुरलीधर महाजन ने बताया कि खरगोन जिला मुख्यालय पर मोतीपुरा में मिडिल स्कूल बनना है. जिस पर बरसों से भू-माफिया ने कब्जा कर रहा था. जबकि प्रशासन को इसी जगह पर एक स्कूल का निर्माण करवाना था इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर राशी भी स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन जमीन के आभाव में स्कूल के लिए भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था.

पुलिस बल

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई- एसडीएम

वहीं एसडीएम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में भू माफिया के खिलाफ एक अभियान चल रहा है. जिसके तहत आज भूमाफिया द्वारा बरसों से स्कूल की जमीन पर कब्जा कर रखा था, इस जमीन को लेकर तहसीलदार के पास मामला विचाराधिन था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए भूमाफिया के कब्जे से जमीन को मुक्त करा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details