खरगोन। पर्यावरण और राज्य स्तरीय मानकों की जांच को लेकर भोपाल की टीम ने खरगोन जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया. आने वाले मरीजों को मानक के अनुरूप सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए इस टीम की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं.
खरगोन जिला अस्पताल का निरीक्षण करने भोपाल से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, सभी वार्डों की लिया जायजा - खरगोन
पर्यावरण और राज्य स्तरीय मानकों की जांच को लेकर भोपाल की टीम ने खरगोन जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया.
![खरगोन जिला अस्पताल का निरीक्षण करने भोपाल से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, सभी वार्डों की लिया जायजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3855185-thumbnail-3x2-img.jpg)
निरीक्षण करने खरगोन जिला अस्पताल पहुंची टीम
निरीक्षण करने खरगोन जिला अस्पताल पहुंची टीम
मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने भोपाल से एक राज्य स्तरीय टीम खरगोन पहुंची हैं. टीम के सदस्यों का कहना है कि उनके इस निरीक्षण का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि अस्पताल में पर्यावरण के अनुरूप एवं राष्ट्रीय स्तर के सुविधाएं मिल सकें.
टीम प्रमुख डॉ चौरसिया ने बताया कि जिला अस्पताल सभी वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसकी विस्तृत जानकारी ली जा रही, जो कमी होगी उनके दूर करने के उपाय बताए जाएंगे.