भोपाल। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. ताजा मामला खरगोन जिले का है जहां पुलिस हिरासत में आदिवासी युवक की मौत (Tribal Youth Dies in Police Custody) हो गई. घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Former Union Minister Arun Yadav) के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. साथ ही आदिवासियों के साथ आपराधिक घटनाओं को लेकर अरुण यादव ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से इस्तीफे की मांग की है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव घटनाओं के लिए सरकार जिम्मेदार- अरुण यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. नेमावर और नीमच की घटना के बाद खरगोन की एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें युवक को पुलिस ने इतनी बर्बरता के साथ पीटा कि उसकी मौत हो गई. प्रदेश में हो रही घटनाओं के लिए उन्होंने सीधे तौर से शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अरुण यादव ने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है. घटनाओं पर लगाम लगाने के स्थान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सिर्फ जुबानी जमा खर्च कर रहे हैं. उन्होंने ऐसी घटनाओं को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
आदिवासी युवक की जेल में मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव, सरकार ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
लगातार सामने आ रही घटनाएं
- नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में भील आदिवासी को पिकअप वाहन के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटे जाने का मामला सामने आया. घटना में आदिवासी युवक की मौत हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद 8 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.
- नेमावर में आदिवासी युवती सहित उसके पूरे परिवार की हत्या कर उन्हें जमीन में गाड़ दिया गया. गुमशुदगी के बाद जांच में हत्या का खुलासा हुआ इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
- अशोकनगर जिले के चंदेरी में 10 साल की नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के एक मंत्री मामले में आरोपियों को बचाने में लगे हुए हैं.
- 7 सितंबर को बालाघाट जिले के किरणापुर में स्कूल से घर लौटते समय नाबालिक आदिवासी छात्रा की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया था.
- खरगोन में एक आदिवासी युवक की थाने में मौत हो गई. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे बर्बरता से पीटा जिसके कारण उसकी मौत हुई.