मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में पीएम आवास मांगने पर बीजेपी नेता ने दी धमकी, कहा- 'इन्हें ले जाओ, नहीं तो मार खा जाएगा' - भीकनगांव नगर पंचायत अध्यक्ष

खरगोन के भीकनगांव नगर पंचायत अध्यक्ष व बीजेपी नेता दीपक ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीएम आवास मांगने पर लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं.

BJP leader Deepak Thakur
बीजेपी नेता दीपक ठाकुर

By

Published : Oct 15, 2020, 5:59 PM IST

खरगोन। भीकनगांव नगर पंचायत अध्यक्ष की दबंगई सामने आई है. सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के एक कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना की मांग कर रहे लोग अपनी शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे, तो नगर पंचायत अध्यक्ष व बीजेपी नेता दीपक ठाकुर ने उन्हें दुत्कार दिया. साथ ही कहा कि, 'इन्हें ले जाओ, नहीं तो मार खा जाएगा'. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने से उनकी खूब किरकिरी हो रही है. बीजेपी नेता पर अब तक किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है, हालांकि बाद में खुद सांसद नंदकुमार सिंह चौहान आश्वासन देकर सब कुछ ठीक करने का वादा किया.

बीजेपी नेता दीपक ठाकुर

नगर पंचायत अध्यक्ष की सफाई

हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि, उनका मकसद किसी को धमकाने का नहीं था. सांसद के सामने तू तड़ाक से बात की गई थी. उन पर झूठे आरोप लगाए, जिससे गुस्से में निकल गया. समस्या को लेकर हर किसी को शिकायत करने का अधिकार है. लेकिन किसी की गरिमा को गिराना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details