भाविका को बाल हृदय उपचार योजना से मिली नई जिंदगी - khargon
खरगोन में रहने वाले एक युवक के जीवन में सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना फिर से खुशिया ले आई. युवक की बेटी को घातक बीमारी थी जिसके चलते योजना के तहत उसका इलाज मुफ्त में हुआ.
खरगोन। प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. अधिकतर हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिलने की बात सामने आती हैं, लेकिन खरगोन जिले में रहने वाले पुरूषोत्तम के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना किसी वरदान से कम नहीं साबित हुई. पिछले साल पुरूषोत्तम के घर एक बेटी ने जन्म लिया. लेकिन कुछ समय भाविका को हुई एरोटापल्मनरी विंडो क्लोजर जैसी घातक बीमारी के बारे में पता चला. पुरूषोत्तम ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत इंदौर के राजश्री अपोलों अस्पताल में भाविका का ईलाज कराया. जिसके बाद वह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. वहीं योजना के तहत ईलाज नि:शुल्क किया गया. बता दे एरोटापल्मनरी विंडो क्लोजर सिर्फ एक प्रतिशत बच्चों में पाई जाती हैं.