खरगोन। भारतीय राष्ट्रीय किसान संघ के बैनर तले जिलेभर से आए किसानों ने एक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा. भारतीय राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ के जिला अध्यक्ष धीरज मिश्रा ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
खरगोन: भारतीय राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली रैली - कलेक्टर अनुग्रह पी खरगोन
खरगोन जिले के किसानों ने भारतीय राष्ट्रीय किसान संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली. रैली के माध्यम से किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर अनुग्रह पी को मंडी मॉडल एक्ट सहित अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
khargone
धीरज मिश्रा ने कहा कि नए मंडी मॉडल एक्ट के साथ-साथ किसानों को दो लाख तक के कर्ज माफी योजना का शेष रहे किसानों को लाभ दिलाने, वर्ष 2019 की 75% मुआवजा राशि देने, फसल बीमा का लाभ दिलाने, मक्का का भाव 1850 रुपए, कपास की खरीदी भाव 5800 रुपए करने सहित खरीदने की गारंटी लें.