मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी को गरीब महिला ने सुनाई व्यथा- झोपड़ी में परिवार, न बिजली है न पानी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में (Bharat Jodo Yatra MP) चौथे दिन जारी है. खंडवा -इंदौर रोड पर स्थित मोरटक्का में रात्र विश्राम करने के बाद यात्रा आगे की ओर रवाना हुई. रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों से राहुल गांधी बड़ी आत्मीयता से मिल रहे हैं. मोरटक्का से चलकर यात्रा जब बड़वाह पहुंची तो एक महिला ने अपनी समस्या से राहुल गांधी को (Poor woman meets Rahul Gandhi) अवगत कराया. महिला ने राहुल गांधी को बताया कि उसे न तो बिजली मिल रही है और न ही पानी. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते.

Bharat Jodo Yatra MP Poor woman meets Rahul Gandhi
Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी को गरीब महिला ने सुनाई व्यथा

By

Published : Nov 26, 2022, 12:30 PM IST

खरगोन/खंडवा।राहुलगांधी के नेतृत्व में पैदल मार्च शनिवार को मध्य प्रदेश में चौथे दिन में प्रवेश कर गया. मोरटक्का में रातभर रुकने के बाद यात्रा सुबह खंडवा जिले के मोरटक्का से शुरू हुई. जब यह यात्रा खरगोन के बड़वाह कस्बे से गुजर रही थी तो राहुल गांधी 45 वर्षीय कूड़ा बीनने वाली शन्नू और उसके परिवार के सदस्यों से मिले. जो सड़क किनारे खड़ी भीड़ का हिस्सा थी. इस महिला का परिवार एक झोपड़ी में रहता है, जिसमें बिजली और पानी तक नहीं है. महिला और उसके परिवार के सदस्यों ने राहुल गांधी को बताया कि उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है.

प्रियंका गांधी तीसरे दिन भी यात्रा में रहीं :उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ लगातार तीसरे दिन यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचेगी. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर शनिवार को महू में एक जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे. दोनों नेता डॉ. अंबेडकर के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में आगे निकलने की होड़ में धड़ाम हुए दिग्गी, बचाने वालों का हुआ ये हाल..

एमपी में 12 दिन रहेगी यात्रा :बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. 23 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में पड़ोसी महाराष्ट्र से बुरहानपुर जिले में प्रवेश की. कांग्रेस द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले 12 दिनों के भीतर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 380 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. (पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details