खरगोन/खंडवा।राहुलगांधी के नेतृत्व में पैदल मार्च शनिवार को मध्य प्रदेश में चौथे दिन में प्रवेश कर गया. मोरटक्का में रातभर रुकने के बाद यात्रा सुबह खंडवा जिले के मोरटक्का से शुरू हुई. जब यह यात्रा खरगोन के बड़वाह कस्बे से गुजर रही थी तो राहुल गांधी 45 वर्षीय कूड़ा बीनने वाली शन्नू और उसके परिवार के सदस्यों से मिले. जो सड़क किनारे खड़ी भीड़ का हिस्सा थी. इस महिला का परिवार एक झोपड़ी में रहता है, जिसमें बिजली और पानी तक नहीं है. महिला और उसके परिवार के सदस्यों ने राहुल गांधी को बताया कि उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है.
प्रियंका गांधी तीसरे दिन भी यात्रा में रहीं :उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ लगातार तीसरे दिन यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचेगी. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर शनिवार को महू में एक जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे. दोनों नेता डॉ. अंबेडकर के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.