खरगोन/ खंडवा।शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के साथ खरगोन जिले के सनावद पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओ ने कमलनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यात्रा के प्रभारी रवि जोशी, पूर्व मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो सहित कांग्रेस के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खरगोन जिले के सनावद में आगामी 25 नवंबर को पहुंचेगी. इसके लिए कमलनाथ द्वारा सनावद सहित मोरटक्का में होने वाले रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण किया गया. साथ ही सनावद बस स्टैंड पर रात्रि में राहुल गांधी की होने वाली सभा का भी कमलनाथ और गोविंद सिंह ने निरीक्षण कर तैयारियों का फीडबैक लिया.
अरुण यादव के कहने पर ही शेरा को प्रभारी बनाया :सनावद में तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद कमलनाथ सीधे छैगांव माखन के लिए रवाना हुए. सनावद में मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. भाजपा के पास पैसा, पुलिस और प्रशासन बचा है. उन्होंने कहा कि अरुण यादव के कहने पर ही बुरहानपुर के विधायक सुरेन्द्र सिह शेरा को यात्रा का प्रभारी बनाया गया है. अरुण यादव तो मेरे साथ ही भोपाल से आये हैं. राहुल गांधी का मप्र की सीमा में पहुंचने पर ऐतिहासिक और जोरदार स्वागत किया जाएगा.