मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra MP : यात्रा का रूट और तैयारियां देखने खरगोन के सनावद पहुंचे कमलनाथ, बोले- BJP के पेट में क्यों दर्द हो रहा - खरगोन में यात्रा का रूट और तैयारियां

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra MP) की तैयारियां देखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath), नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव शनिवार को हेलीकॉप्टर से सनावद पहुंचे. सभी नेता सड़क मार्ग से होते हुए खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले मोरटक्का पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने यात्रा की तैयारी और रूट का निरीक्षण किया. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि अरुण यादव के कहने पर बुरहानपुर जिले में यात्रा का प्रभारी शेरा को बनाया गया है. इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि इस यात्रा से BJP के पेट में क्यों दर्द हो रहा है.

Bharat Jodo Yatra MP
यात्रा का रूट और तैयारियां देखने खरगोन के सनावद पहुंचे कमलनाथ

By

Published : Nov 12, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 2:15 PM IST

खरगोन/ खंडवा।शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के साथ खरगोन जिले के सनावद पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओ ने कमलनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यात्रा के प्रभारी रवि जोशी, पूर्व मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो सहित कांग्रेस के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खरगोन जिले के सनावद में आगामी 25 नवंबर को पहुंचेगी. इसके लिए कमलनाथ द्वारा सनावद सहित मोरटक्का में होने वाले रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण किया गया. साथ ही सनावद बस स्टैंड पर रात्रि में राहुल गांधी की होने वाली सभा का भी कमलनाथ और गोविंद सिंह ने निरीक्षण कर तैयारियों का फीडबैक लिया.

यात्रा का रूट और तैयारियां देखने खरगोन के सनावद पहुंचे कमलनाथ

अरुण यादव के कहने पर ही शेरा को प्रभारी बनाया :सनावद में तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद कमलनाथ सीधे छैगांव माखन के लिए रवाना हुए. सनावद में मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. भाजपा के पास पैसा, पुलिस और प्रशासन बचा है. उन्होंने कहा कि अरुण यादव के कहने पर ही बुरहानपुर के विधायक सुरेन्द्र सिह शेरा को यात्रा का प्रभारी बनाया गया है. अरुण यादव तो मेरे साथ ही भोपाल से आये हैं. राहुल गांधी का मप्र की सीमा में पहुंचने पर ऐतिहासिक और जोरदार स्वागत किया जाएगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह :कमलनाथ ने कहा कि यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश में भारी जन समर्थन मिल रहा है. यात्रा को लेकर भाजपा के नेता परेशान हैं. राहुल गांधी की यात्रा की सुरक्षा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखा है.

यात्रा का रूट और तैयारियां देखने खरगोन के सनावद पहुंचे कमलनाथ

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर में कमलनाथ ने की बैठक, भाजपा पर साधा निशाना

इसलिए निकाली भारत जोड़ो यात्रा :कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत क्यों पड़ी. क्योंकि आज देश में जिस तरह के हालात हैं.आज हमारी संस्कृति, संविधान पर आक्रमण हो रहा है. आज प्रश्न एक व्यक्ति का नहीं, एक यात्रा का नहीं. आज प्रश्न पूरे देश का है. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान और संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. इसलिए आज भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत थी.

Last Updated : Nov 12, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details